जयपुर. घरेलू रसाेई गैस के दाम प्रति सिलेंडर 144 रुपए तक बढ़ाए जाने से शहर के 12 लाख उपभाेक्ता सीधे ताैर पर प्रभावित हाेंगे। तेल कंपनियाें ने दिसंबर से फरवरी तक ढा़ई महीने में ही घरेलू सिलेंडर पर 177 रुपए तक दाम बढ़ा दिए। फरवरी में दाम बढ़ाए जाने से ऐसे उपभाेक्ताओं काे भारी पड़ेगा, जिनका 12 सिलेंडर काे काेटा पूरा हाे गया। इन्हें मार्च में सिलेंडर खरीदने पर 845 रुपए चुकाने हाेंगे। शहर में ऐसे 15-20% उपभाेक्ता हैं, जो 12 सिलेंडर ले चुके। यानी, करीब 3-4 लाख ग्राहकों को मार्च में ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फैडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गाैड़ - शहर में 28 लाख रसाेई गैस उपभाेक्ता हैं, इनमें 30 फीसदी गैर सब्सिडी धारक है। 3 से 4 लाख उपभाेक्ताओं के सिलेंडर का काेटा पूरा हाे गया है। दाम बढ़ाए जाने से सीधे ताैर पर उपभाेक्ता एजेंसी संचालक के प्रति आक्राेशित हाेते हैं।