श्री श्याम भक्त मंडल का जागरण 11 को फूलों के सिंहासन पर विराजेंगे बाबा श्याम


श्री श्याम भक्त मण्डल ट्रस्ट का 16वां विशाल जागरण महोत्सव 11 जनवरी को शाम 4 बजे से फतह स्कूल मैदान में होगा। श्रीनन्द किशोर शर्मा, रूपम शुभम, संजय सेन, रामअवतार अग्रवाल, विकास कपूर, अनिल आनंद शर्मा, सतीश रस्तोगी भजनों की ज्योत जगाएंगे। स्थानीय भजनगायक अनिल आनन्द भी भजन संध्या में गायकी करेंगे। संस्थापक ज्ञानीराम अग्रवाल ने बताया कि विशाल डोम के बीच भव्य मंच पर रंग बिरंगे फूलों की रंगोली के सिंहासन पर श्यामबाबा बिराजेंगे। मंच को तैयार करने में देश के प्रसिद्ध कारीगर कई दिनों से लगे हैं। इसमें हर साल की तरह इस साल भी कई चीजें आकर्षण का केंद्र होंगी। भजनसंध्या के लिए महेन्द्र गोयल के निर्देशन में कई कारीगरों ने विभिन्न झांकियों को तैयार किया है। इन झांकियों के सामने सूरजगढ़ के संजय सेन की भजन संध्या होगी।

विशाल डोम हो रहा है तैयार, इसमें जुटी हैं कई समितियां

मण्डल अध्यक्ष शशिकान्त खेतान ने बताया कि बाबा के दरबार के समक्ष भक्त मण्डल के संस्थापक ज्ञानीराम अग्रवाल के सानिध्य में खाटू श्याम की ज्योत प्रज्वलित रहेगी। कोलकाता के भजन गायक विकास कपूर उप-शास्त्रीय भजनों को सुर-ताल से समा बांधेगे। भक्त मण्डल के संस्थापक और ट्रस्टी गणों ने जागरण को सफल बनाने के लिए सदस्यों को दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। प्रचार समिति, मंच और पण्डाल समिति, स्वागत समिति, भण्डारा और प्रसाद वितरण समिति आदि समितियां तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं।