रंगरेज : बच्चों ने पेंटिंग के साथ गाना गाकर किया प्लास्टिक भारत छोड़ो का आह्वान

उदयपुर | दैनिक भास्कर समूह के रेडियो चैनल 94.3 माय एफएम, अर्थ डायग्नोस्टिक, स्कूल मैनेजमेंट सोल्यूशन एवं भारत पेट्रोलियम के साझे में रंगरेज सीजन-6 के तहत बच्चों ने मंगलवार को पेंटिंग के साथ गाना गाकर “प्लास्टिक भारत छोड़ो” का आह्वान किया। जागरूकता अभियान के तहत माय एफएम की टीम वात्सल्य एकेडमी, सेक्टर 4 पहुंची, जहां बच्चों ने प्लास्टिक भारत छोड़ो थीम पर पेंटिंग बनाई और कागज पर रंग उकेरने के साथ इसी थीम पर गाना भी गाया। बच्चों की पेंटिंग को माय एफएम के एनुअल केलेंडर में भी जगह मिलेगी।