रुमाल झपट्टा खेल में 20 टीमों के 180 प्रतिभागियों और खो-खो में 10 टीमों के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महामंत्री सोनल सिंघवी ने बताया कि पीटीआई शिव शंकर नागदा के निर्देशन में महिलाओं ने खो-खो खेला। इसके साथ कई अन्य पारंपरिक खेल हुए। जिसमें 300 से अधिक बच्चियों, महिलाओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच बुधवार को होंगे।
मकसद- परंपरागत खेलों को बचाना है
ऊर्जा भरने के साथ एकता, महिला सशक्तिकरण का संदेश देता है खेल : पारस
जलेबी और स्पून रेस में बैलेंस स्टेमिना का शानदार प्रदर्शन