नगरपालिका मंडल के लिए 16 नवम्बर को होने वाले आम चुनावों को लेकर कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी के प्रचार कार्यालय खोले गए हैं। रविवार को वार्ड नम्बर में इस मौके पर रिंकिता जैन, गौतमचन्द झाबक, गौतमचंद कोठारी, शांतिलाल जैन, गोपाल गुलेच्छा, घीसूलाल चौरड़िया, रमेश लूकड़, ओमप्रकाश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, गोरधन सिंह, बाबू घोसी, घनश्याम सोनी, ललित सोनी, महिपाल, मोतीसिंह, किशोर गुलेच्छा, जयनारायण सुथार माैजूद रहे। वार्ड नम्बर 25 में ओमप्रकाश सोनी, पन्नालाल व्यास, प्रवीणसिंह, लूणसिंह भाटी, लधूभा व्यास, सुनिल सोनी, चैनसुख पंवार, प्रकाश सैन, भंवरलाल चौहान, वैध जोगेश्वरमल सोनी मौजूद रहे। वार्ड नम्बर 8 में पन्नालाल व्यास, ब्रजमोहन बैणावत, स्वामी त्यागमुर्ति, पूर्व नपा अध्यक्ष अगरचंद भाटी, जगदीश पालीवाल बाप, पप्पू थानवी, महेश व्यास, भास्कर पुरोहित, प्रदीप भार्गव, अजय व्यास मौजूद थे। वार्ड नम्बर 11 में जानकीलाल, विधायक पब्बाराम विश्नोई, बस्तीचंद जैन, जगदीश सोनी, वरिष्ठ नेता राधाकिशन थानवी, गोविन्द मेघवाल, माधुसिंह देवड़ा, छोटमल दर्जी, तरुण शर्मा मौजूद थे। वार्ड 23 में पुष्पा मेघवाल, महेश व्यास व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वार्ड 6 में प्रेमचन्द भार्गव, विधायक पब्बाराम विश्नोई, देवप्रकाश भार्गव, रामदयाल भार्गव, भूपेन्द्र भार्गव, ज्ञानसिंह रायड़ा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फलोदी नपा चुनाव: दोनों ही दलों ने शुरू किए प्रचार कार्यालय