परंपरागत रूप से मनाने पर त्योहार का महत्व बढ़ता : उपजिला कलेक्टर राजपुरोहित

उप जिला कलेक्टर शैतानसिंह राजपुरोहित ने कहा कि त्योहार किसी भी जाति, धर्म का हो परंपरागत रूप से मनाने पर उसका महत्व बढ़ जाता है। राजपुरोहित शुक्रवार को कस्बे में पुखराज भंवरिया के यहां आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन संघर्षशील होता है व जीवन चक्र को चलाने के लिए किसी न किसी व्यवसाय से जुड़ा रहना प्रकृति का नियम है। ऐसे में समय-समय पर अलग-अलग जाति, धर्मों के पर्व को पुरानी परंपरा के अनुसार मनाए जाने से जीवन में खुशी का अनुभव होता है व समाज में भी उस त्योहार का महत्व बढ़ता है। स्नेह मिलन समारोह में तहसीलदार गलबाराम मीणा ने सभी को दिवाली स्नेह मिलन समारोह की बधाई देते हुए कहा कि एक-दूसरे के सहयोग से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है व नशा प्रवृत्ति को त्यागने के साथ बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने से भविष्य उज्ज्वल होता है। 

स्नेह मिलन समारोह के दौरान ग्रामीणों ने कस्बे की विभिन्न मूलभूत समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराया। इस दाैरान पूर्व विकास अधिकारी गणाराम चौधरी, पूर्व सरपंच हनुमानसिंह राठौड़, जगदीश टाक, नरेंद्र टाक, अशोक भाटी, भरत भाटी, गोविंदसिंह राजपुरोहित, एम हुसैन डायर पीपाड़ शहर, आरआई प्रहलादराम, पटवारी रामाकिशन गोदारा, महेंद्र सोलंकी, सज्जनदान, चिमनाराम भंवरिया, कानाराम कड़वासरा, मदनलाल भंवरिया, भीकाराम अादि मौजूद थे।